Defending Champions Mumbai Indians is arguably the best team in the history of IPL. Led by the limited-overs vice-captain of the Indian Cricket Team - Rohit Sharma, MI has played in the IPL Finals 6 times and has won five of them - the most by any team. This time as well, it won’t be wrong to say that they are the favorites to win after they defended their title in IPL.
मजबूत बल्लेबाजी, अच्छे पावर हिटर की मौजूदगी और मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण से पांच बार का चैंपियन मुंबई इंडियंस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा, मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो उसकी खिताबी हैट्रिक की राह में परेशानी का सबब बन सकता है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलेगी, मुंबई इंडियन्स ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गये टूर्नामेंट में भी अपना परचम लहराया था।
#IPL2021 #MumbaiIndians #TeamPreview